Home Cricket अगर इस तारीख तक आईपीएल नहीं हुआ शुरू तो हो जाएगा रद्द:...

अगर इस तारीख तक आईपीएल नहीं हुआ शुरू तो हो जाएगा रद्द: बीसीसीआई

IPL Could Be Cancelled This Year If April 20 Deadline Missed

कल कोरोनावायरस की वजह से बीसीसीआई ने इस साल के आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला लिया हैं और 29 मार्च को शुरू होने वाला आईपीएल अब 15 अप्रैल को शुरू होगा.

कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल को रद्द कराने की मांग की जा रहीं थी और बीसीसीआई ने अब कुछ दिनों के लिए आईपीएल को स्थगित करने का फैसला किया है.

भारत सरकार के विदेशी लोगों के वीजा बंद करने के बाद विदेशी खिलाड़ी 15 अप्रैल तक भारत में नहीं आ सकते हैं और उस वजह से आईपीएल को 15 अप्रैल तक टाला गया हैं.

IPL Could Be Cancelled This Year If April 20 Deadline Missed

वैसे पहले ही आईपीएल को बिना दर्शकों के कराने की बात उठाई रहीं हैं और उपर से अब विदेशी खिलाड़ियों का इसमें शामिल ना होने की बात से आईपीएल को स्थगित करने के अलावा बीसीसीआई के पास दुसरा कोई और विकल्प नहीं था.

अब अगर आईपीएल 20 अप्रैल तक शुरू नहीं हुआ तो इस साल का आईपीएल रद्द हो सकता हैं. बीसीसीआई के मुताबिक, अगर इस साल का आईपीएल 20 अप्रैल तक शुरू नहीं हुआ तो हमे आईपीएल रद्द करना पड़ सकता हैं. इतने कम दिनों में ज्यादा मैच कराना काफी मुश्किल हैं और उस वजह से अब और ज्यादा देरी नहीं हो सकती. आईपीएल एक तो 15 अप्रैल को शुरू हो या फिर रद्द होगा.