पुरे विश्वभर में अभी आईपीएल के बारे में चर्चा हो रही है जहाँ ये लीग दुनिया की सबसे बड़ी लीग है और इसके लाखो लोग दीवाने है।
इस लीग का सभी लोग काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होते है जहाँ सभी लोग सोचते है की कब इस लीग की शुरुआत हो और साल भर इंतज़ार कर रहे होते है।
पिछले साल इस लीग की विजेता गुजरात की टीम थी जहाँ उन्होंने डेब्यू कतरते हुए ही कमाल का प्रदर्शन कर दोया था और सभी को चौकते हुए खिताब ही घर लेकर गए थे।
वही आज सभी लोग शाम के 5 बजे का काफी समय से इन्न्तेज़र कर रहे थे जहाँ इस सीजन एक शेड्यूल आज 5 बजे बीसीसीआई के द्वारे रिलीज़ किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस सीजन का पहला मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच खेला ज्जयेगा जहाँ हार्दिक पंड्या और धोनी आमने सामने होंगे।
ये पहला मुकाबला 31 मार्च को होगा जहाँ ये मुकाबला दुनिया एक सबसे बड़े मैदान नरेंद्र मोदी मैदान में खेला जाएगा जोकि गुजरात की टीम होम ग्राउंड है।
इस सीजन का अंतिम लीग मुकाबला 21 मई को होगा वही इस सीजन का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा जहाँ इस सीजन कुल 70 मुकाबले होंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस सीजन वापिस से सभी टीम होम और बाहर जाकर मुकाबला खेलेगी जहाँ 7 मुकाबले घर पर होंगे वही 7 मुकाबलों के लिए टीम को बाहर जाना होगा।
इस सीजन हमे 18 कुल डबल हैडर देखने को मिलेंगे जहाँ एक ही दिन में हमे 2 मुकाबले देखने को मिलेगे जहाँ इसके लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित रहते है।
अब सभी लोग इस सेसन की शुरुआत का काफी अच्छे से इंतज़ार कर रहे है जहाँ इस लीग में हमे काफी कुछ देखने को मिलेगा और सभी लोग काफी उत्सुक है।
इस बार इम्पैक्ट प्लायीर का भी रुल देखने को मिलेगा और सभी टीम उसी हिसाब से तयारी करेगी और प्लेयिंग 11 बनाना भी एक काफी बड़ा काम होंगे वाला है