Home Cricket अप्रैल 15 से नहीं होगा आईपीएल शुरू, बीसीसीआई ने की घोषणा, अब...

अप्रैल 15 से नहीं होगा आईपीएल शुरू, बीसीसीआई ने की घोषणा, अब इस महीने हो सकता हैं आईपीएल

IPL 2020 Not To Begin On April 15

आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च को होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इसको 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला बीसीसीआई ने लिया था, लेकिन अब आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला का एक बड़ा बयान सामने आया हैं.

राजीव शुक्ला ने कहा कि,” आईपीएल की शुरुआत 15 अप्रैल से नहीं होगी, क्योंकि हमारा पहला लक्ष्य कोरोनावायरस को हराना है और उसके बाद ही हम आईपीएल कराने का विचार करेंगे.” IPL 2020 Not To Begin On April 15

वैसे बीसीसीआई पहले आईपीएल को अक्तूबर और नवंबर महीने में कराने का विचार कर रही हैं, लेकिन अब बीसीसीआई के मुताबिक, आईपीएल को जुलाई में कराया जा सकता हैं जिसमें बिना दर्शकों के मैच होंगे.

बीसीसीआई खबरों के मुताबिक, अब आईपीएल जुलाई में हो सकता हैं और बिना दर्शकों के खेला जा सकता हैं. कोरोनावायरस अगर तब तक खत्म हुआ तो जुलाई महीने में आईपीएल कराने पर विचार किया जाएगा, लेकिन अगर तब तक स्थिति हाथ से बाहर जाती दिखी तो अक्टूबर और नवंबर आखिरी विकल्प हमारे पास मौजूद हैं.