Advertisement
Home Cricket ग्लैन मैक्सवेल ने की भारतीय मूल की लड़की से सगाई, कुछ इस...

ग्लैन मैक्सवेल ने की भारतीय मूल की लड़की से सगाई, कुछ इस तरह से कपड़ों में दिखे मैक्सवेल: वीडियो देखें

फिलहाल कोरोनावायरस की वजह से दुनिया मानो थम सी गयी हैं और पुरे विश्व में सब शांत सा माहौल हो गया हैं. कोरोनावायरस का फटका क्रिकेट को भी लगा हैं और दुनिया में चल रहें सभी क्रिकेट मैचों को रोक दिया गया हैं और सभी बड़े इवेंट्स को इसका बहुत बड़ा फटका लगा हैं.

अब इसी बीच अॉस्ट्रेलिया के अॉल राउंडर खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सगाई की हैं और उनकी सगाई की काफी जोरदार चर्चा सोशल मीडिया पर हो रहीं हैं. ग्लैन मैक्सवेल की सगाई एक भारतीय लड़की विनी रमन से हुई.

ग्लैन मैक्सवेल और विनी रमन पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहें थे और विनी रमन मेलबर्न में रहती हैं जहां से इन दोनों की पहचान हुई और दोनों ने सगाई करने का फैसला भी किया.


विनी रमन भारतीय मूल की होने की वजह से ये सगाई भारतीय विधी के अनुसार हुई और ये काफी अच्छा देखने को लगा. इस सगाई में ग्लैन मैक्सवेल ने शेरवानी पहनी थी तो विनी रमन ने लेहंगा पहना था और दोनों काफी खुबसूरत दिखती रहें थे.

अब ग्लैन मैक्सवेल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे और उनको काफी सपोर्ट मिलने की पूरी संभावना हैं.