Home Cricket इस साल के आईपीएल को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान:...

इस साल के आईपीएल को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान: देखें

इस साल का आईपीएल कब होगा इसके उपर पिछले काफी दिनों से चर्चा चल रही हैं. आईसीसी टी ट्वेंटी विश्वकप को स्थगित करने का विचार कर रही हैं और उस दौरान आईपीएल कराने का विचार किया जा रहा हैं.

सितंबर, अक्टूबर महीने में आईपीएल कराने पर बातचीत चल रही है और सभी खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहते हैं. अगर टी ट्वेंटी विश्वकप नहीं हुआ तो सितंबर और अक्टूबर में आईपीएल होने की पूरी संभावना जताई जा रही है.

Indian government advises BCCI not to host IPL amid global pandemic

अब बीसीसीआई प्रेसिंडेट सौरव गांगुली ने इसपर बड़ा बयान दिया हैं. सौरव गांगुली ने कहां कि,” हर फ्रेंचाइजी, फैन्स, खिलाड़ी, स्पॉन्सर, ब्रॉडकास्टर सभी आईपीएल कराना चाहते हैं और उस वजह से कुछ भी करके हमें आईपीएल कराना ही पड़ेगा.”

” हम आईपीएल को बिना दर्शकों के बीच भी कराने पर सहमत हैं और सितंबर और अक्टूबर इसके लिए सहीं समय रहेगा. अब टी ट्वेंटी विश्वकप पर आईसीसी का जो भी फैसला आएगा उसके बाद ही आईपीएल को लेकर कुछ फैसला हम लेंगे.”

अब ये देखना दिलचस्प रहेगा की इस साल का आईपीएल कब और कौनसे देश में होता है.