Home Cricket तानिया भाटिया भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वीकेटकीपेर बल्लेबाज हैं, जानें परिवार...

तानिया भाटिया भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वीकेटकीपेर बल्लेबाज हैं, जानें परिवार के बारे में

महिला क्रिकेट की अभी लोकप्रियता काफी ज्यादा है जहाँ सभी का ध्यान अभी  महिला क्रिकेट पर है और उनपर काफी बाते हो रही  है।

इसी बीच अभी हम इस आर्टिकल में भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज़ तानिया भाटिया के बारे में बात करेंगे जहाँ वो एक काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।

वो भारतीय टीम की एक अहम अंग है जहाँ उन्होंने भारत के लिए काफी मुकबाले खेले है और टीम उनके प्रदर्शन पर काफी ज्यादा निर्भर करती है।  

वो पंजाब की टीम से घरेलु क्रिकेट खेला करती है जहाँ वही से उन्होंने काफी नाम बनाया है वही इसी के साथ उनका पंजाब की टीम में थिंक टैंक में नाम शामिल है।

उनके शुरूआती जीवन के बारे में बात की जाए तो उनका जन्म पंजाब के चंडीगढ़ में 29 नवम्बर 1997 को हुआ था जहाँ वो अभी 28 साल की है।

अपने डीएवी अकादमी के दिनों के बाद, वह 11 साल की छोटी उम्र में U19 में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की लड़की बन गई। वह जल्द ही 16 साल की उम्र में राज्य की वरिष्ठ टीम में शामिल हो गई।

13 साल की उम्र में, भाटिया 2011 में अंतर-राज्यीय घरेलू टूर्नामेंट में पंजाब की सीनियर टीम के लिए खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं। 2015 में, उन्होंने गुवाहाटी में अंतर-क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अंडर-19 नॉर्थ ज़ोन टीम की कप्तानी की। खेल में उसने 227 रन भी बनाए और 10 शिकार भी किए।

उनके भारत के लिए डेब्यू के बारे एम् बात की जाए  तो उन्होंने भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाड़ अपना डेब्यू साल 13 फ़रवरी  2013 को किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

उन्होंने भारत के लिए 19 वनडे और 53 टी20 मुकाबले खेले है जहाँ उन्होंने वनडे में 138 और टी20 में 173 रन बनाए है। इसी के साथ उन्होंने 18और 23 कैच भी पकडे है।