आज भारत सरकार ने चायना का एप पबजी गेम को बैन करने का फैसला किया है. पबजी गेम बैन करने का एक बड़ा फैसला भारत सरकार ने किया है जिससे काफी पबजी गेम के दिवानों के हाथ निराशा लगी है.
पबजी गेम काफी लोग खेलते थे और क्रिकेटर भी इस मामले में पीछे नहीं थे. भारतीय क्रिकेट टीम के काफी खिलाड़ी पबजी गेम खेलते थे और इस गेम के बैन होने से उनको बड़ा झटका लगा है. तो आईए अब हम आपको बताते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी.
3. युजवेंद्र चहल
भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक शानदार लेग स्पिनर हैं. युजवेंद्र चहल पबजी गेम के काफी बड़े दिवाने हैं और हमेशा पबजी गेम खेलते रहते हैं. युजवेंद्र चहल काफी बार बड़े बड़े गेमर के साथ भी पबजी खेल चुके हैं. महेंद्र सिंह धोनी के साथ युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा बार पबजी खेले हैं.
2. दिपक चहर
दिपक चहर भारत के युवा तेज गेंदबाज हैं जो पबजी गेम के दिवाने हैं. दिपक चहर लॉकडाउन के दौरान पुरा दिन पबजी गेम खेलते थे. दिपक चहर को काफी बार पबजी खेलते हुए देखा गया है.
1. महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी भारत के एक महान खिलाड़ी और विकेटकीपर और कप्तान रहें चुके हैं. महेंद्र सिंह धोनी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. महेंद्र सिंह धोनी सबसे बड़े पबजी गेम के फैन हैं जी हां ये सुनकर आप हैरान रहेंगे, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी पुरा दिन पबजी गेम खेलते हैं. महेंद्र सिंह धोनी हमेशा पबजी खेलते दिखाई देते है.