गौतम गंभीर भारत के एक शानदार बल्लेबाज रहें हैं. गौतम गंभीर ने भारत के लिए काफी कमाल का प्रर्दशन किया है और अपने बल्ले से काफी मैच भी भारत को जिताएं हैं.
गौतम गंभीर ने 2007 टी ट्वेंटी विश्वकप और 2011 वनडे विश्वकप फाइनल में कमाल की पारियां खेलकर भारत को विश्वकप जिताने में सबसे अहम भुमिका निभाई थी.
अब गौतम गंभीर ने उनको किसकी कप्तानी में खेलने में सबसे मज़ा आया इस बारें में बात की हैं. गौतम गंभीर ने कहां कि,” मुझे अनिल कुंबले की कप्तानी में खेलने में सबसे मज़ा आया था. अनिल कुंबले को काफी कम मैचों में कप्तानी करने का मौका मिला, लेकिन वो कमाल के कप्तान थे. अगर उनको ज्यादा मैचों में भारत की कप्तानी करने का मौका मिलता तो शायद उनका कप्तानी रिकॉर्ड काफी अच्छा होता.”
“महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली की कप्तानी में मैं खेल चुका हूं, लेकिन अनिल कुंबले की कप्तानी मुझे सबसे अच्छी लगी और काफी मज़ा आया.”
अनिल कुंबले ने भारत के लिए कुछ ही मैचों में कप्तानी की जिसमें पर्थ में जाकर एतिहासिक टेस्ट जीत भी शामिल हैं.