लेजेंड्स लीग 2023 के सीजन की शुरुआत हो चुकी है जहाँ कल क़तर के दोहा में इस सीजन का पहला मुक़ाबला एशिया लायन और इंडिया महाराजा के बीच खेला गया था।
इस लीग का सभी लोग काफी ज्यादा इंतज़ार कर रहे थे जहाँ सभी को अपने पुराने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने का मौक़ा मिलता है और इसी कारण सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित रहते है।
इंडिया महराजा की कमान गौतम गंभीर संभाले हुए है जहाँ एशिया लायन की कप्तानी शाहिद अफिरीदी के हाथो में है। पहले के समय में दोनों के बीच लड़ाई सभी लोगो ने देखी है।
हालाँकि कल जब फिर से दोनों ही लोग एक दुसरे के आमने सामने थे तो हमे दोनों के रिश्ते में सुधार देखने को मिला जहाँ स्पोर्ट्स मैन स्पिरिट देखने को मिली।
लक्ष्य का पिचा करने उतरे इंडिया महाराजा के तरफ से गौतम गंभीर अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे जहाँ इसी पारी के दौरान उन्हें गेंद सर पर लग गई थी।
अब्दुल रज्जाक की एक गेंद को गौतम गंभीर ऑफ साइड में जाकर मारने का प्रयास किया जहाँ वो गेंद उनके बल्ले से लगकर उनके हेलमेट पर जा लगी।
इसके बाद उन्होंने भाग कर एक रन भी पूरा किया लेकिन उसी वक़्त एशिया लायंस के कप्तान शहीद अफरीदी गौतम गंभीर के पास गए और उनसे उनका हाल पूछा।
ये विडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जहाँ इस विडियो को सभी लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है क्यूंकि इस मुकाबले में स्पोर्ट्स मैन स्पिरिट देखने को मिला।
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो इस मैच में एशिया लायन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 165 रन बना दिए थे।
एशिया लायन की तरफ से मिस्बाह उल हक ने सर्वाधिक 73 रन बनाये थे वही इसी के साथ उपुल थरंगा ने भी अहम 42 रनों की पारी खेली थी।
भारत के तरफ से गौतम गंभीर ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उनके समर्थन पर कोई खड़ा नही हो पाया और इंडिया लेजेंड को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा है।