भारतीय क्रिकेट में ऐसे काफी खिलाड़ी आकर गये जिनको शायद ही आज कोई जानता होगा या वो खिलाड़ी किसी को याद होगा. आज हम आपको 5 ऐसे भारतीय क्रिकेटर बताएंगे जिनको आज हर कोई भूल गया हैं.
5. जेपी यादव
जेपी यादव भारत के एक अॉल राउंडर खिलाड़ी थे जिन्होंने भारत के लिए कुछ मैच खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए वनडे मैच खेले और उनको ज्यादा सफलता नहीं मिली. उनकी इरफान पठान के साथ एक साझेदारी सभी को याद होगी, लेकिन उसको अलावा वो कुछ खास नहीं कर पाएं.
4. वेणुगोपाल राव
वेणुगोपाल राव भारत के एक बल्लेबाज थे. वेणुगोपाल राव ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेला, लेकिन उनका छोटा करियर काफी खराब रहा और वो अपने पुरे वनडे करियर में कुछ भी खास नहीं कर पाएं और आज शायद ही उनको कौन जानता होगा.
3. दिनेश मोंगिया
दिनेश मोंगिया भारत के एक अॉल राउंडर खिलाड़ी रहें हैं. दिनेश मोंगिया को भारतीय वनडे टीम में काफी मौका मिला और उनको काफी बार लक्ष्मण के उपर मौका दिया गया, लेकिन उनका करियर काफी खराब रहा. दिनेश मोंगिया की एक 159 रनों की पारी सभी को याद होगी, लेकिन उनका करियर खराब रहा.
2. मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ भारत के सबसे शानदार फिल्डर रहें हैं. मोहम्मद कैफ ने भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं और उन्होंने भारत को काफी मैच भी जिताएं हैं, लेकिन उनको जल्दी भुल गए और आज उनकी याद काफी कम लोगों को आती हैं.
1. आरपी सिंह
आरपी सिंह भारत के एक शानदार तेज गेंदबाज रहें हैं. आरपी सिंह ने भारत को कुछ महत्वपूर्ण बड़े मैचों में जीत दिलाई हैं जो कोई कभी नहीं भूल सकता, लेकिन आज आरपी सिंह को काफी लोग भूल चुके हैं और काफी कम लोगों को उनकी याद होगी.