कल दक्षिण अफ्रीका और अॉस्ट्रेलिया के बीच टी ट्वेंटी सीरीज का दूसरा मैच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया जो काफी रोमांचक मैच रहा. दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में कमाल की वापसी करते हुए सीरीज को बराबर कर दिया हैं और अब इस सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा.
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 158 रन बनाए जिसके जवाब में अॉस्ट्रेलिया ने 146 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका ने ये मैच 12 रनों से जीता. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कप्तान क्वेंटन डि कॉक ने शानदार अर्धशतक लगाया और उनकी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा स्कोर बनाया.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय पर अॉस्ट्रेलिया टीम आसानी से मैच जीतने के कगार पर थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने कमाल करते हुए शानदार वापसी की और ये मैच 12 रनों से जीता. डेविड वार्नर आखिर तक नाबाद रहें, लेकिन फिर भी वो अॉस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला सके.
वैसे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को वापसी उनके फिल्डरों ने कराई. फाफ ड्यू प्लेसी और डेविड मिलर के शानदार अद्भुत कैच से ये मैच पूरी तरह से पलट गया. मिचेल मार्श बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने एक बड़ा शॉट लगाया जो सीधे बाउंड्री की तरफ गया जहां पर फाफ ड्यू प्लेसी मौजूद थे. फाफ ड्यू प्लेसी ने कैच पकड़ा, लेकिन वो बाउंड्री के बाहर जा रहें थे तो उन्होंने कैच को हवा में उड़ाया जिसे डेविड मिलर ने वहां पर आकर कमाल का कैच लिया और यहीं से दक्षिण अफ्रीका की वापसी हुई. इस कमाल के कैच को जरूर देखें.
Game changer #SAvAUS #SAvENG pic.twitter.com/fVO4MqzpAy
— Latest news (@Kulani42270852) February 23, 2020
The catch to change the match! That is incredible from @OfficialCSA! WHAT. A. WIN. T20 cricket at its absolute best! And take that for a catch!! ONE ALL, to the decider at #CapeTown.#AUSvSA #SAvAUS pic.twitter.com/lbxHi24Fwf
— Anirudh Sharma (@anisharma565) February 23, 2020