आईपीएल सीजन 15 के बाद आज पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम मैदान पर नजर आई । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम पर खेला जा रहा है।
आपको बता दे इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान बावूमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया ।
भारतीय टीम ने अपने कई सारे अनुभवी खिलाड़ियों के अनुपस्थित में कई सारे आईपीएल स्टार्स को टीम में मौका दिया ।पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम को ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन ने अच्छी शुरुवात दिलाई । दोनो ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की ।
ऋतुराज गायकवाड के आउट होने के बाद ईशान और श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया फिर अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के पारियों के मदद से भारतीय टीम ने शानदार पारी की समाप्ति की।
भारतीय टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में ईशान किशन के सर्वाधिक 76 और हार्दिक पांड्या के नाबाद ताबड़तोड़ 31 रनो के मदद से 211 रन बना पाई ।
साउथ अफ्रीका के तरफ से अंरीच नॉर्टज, पार्नेल, प्रिटीरियस और महाराज ने 1-1 विकेट चटकाया ।212 रनो की पीछा करने आई साउथ अफ्रीका की शुरुवात अच्छी नहीं रही और कप्तान बावुमा केवल 10 रन बनाकर ही भुवनेश्वर कुमार को अपना विकेट दे बैठे ।
जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी प्रीटोरियस बल्लेबाजी करने आए । उन्होंने पारी के पांचवे ओवर में हार्दिक पांड्या के गेंदों पर छक्कों की बारिश कर दी ।
आपको बता दे हार्दिक पांड्या के ओवर के दूसरे, तीसरे और पांचवे गेंद पर प्रीटोरियस ने गेंद को मैदान का बाहर पहुंचा दिया । मगर प्रीटोरियस इसके बाद कुछ खास कमाल नही कर पाए और अगले ही ओवर में हर्षल पटेल का शिकार बन गए ।