Advertisement
Home Cricket वीडियो : दिनेश कार्तिक ने चमीरा को जड़ा गगनचुंबी छक्का, कोहली-राहुल रह...

वीडियो : दिनेश कार्तिक ने चमीरा को जड़ा गगनचुंबी छक्का, कोहली-राहुल रह गए भौचक्के !

आज आईपीएल सीजन 15 का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जिएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जा रहा हैं। मैच से पहले हल्की बूंदा बांदी होने के कारण मैच तय समय से 45 मिनट बाद से शुरू हुआ ।

आज केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । सभी को चौंकाते हुए उन्होंने जेसन होल्डर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया और चम्मेरा को शामिल किया ।

केएल राहुल का ये फैसला उनके ऊपर भारी पड़ गया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार के नाबाद शतकीय पारी के मदद से अपने 20 ओवर में 207 रन जोड़ दिया । पहले ओवर में ही विकेट गिरने बाद रजत पाटीदार क्रीज पर आए और उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 54 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली ।

इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जड़े। कप्तान राहुल ने 19वा ओवर चम्मेरा के हाथ गेंद थमाया। जिसके पांचवे गेंद पर दिनेश कार्तिक ने फुल टॉस को लॉन्ग ऑन के दिशा में एक लंबा छक्का जड़ा। इस शॉट को केएल राहुल और विराट कोहली देखते रह गए ।

दोनों का रिएक्शन शॉट पर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। दिनेश कार्तिक ने भी आज नाबाद 23 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था ।