आज आईपीएल में दिल्ली केपिटल और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जा रहा है और इस मैच में शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन हमें देखने को मिला.
शिखर धवन ने आईपीएल में लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया और शानदार पारी खेली. दिल्ली केपिटल ने किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा है.
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए क्रिस गेल ने तुषार देशपांडे के एक ही ओवर में कमाल की बल्लेबाजी की और 26 रन ठोके. क्रिस गेल ने तुषार देशपांडे को 3 चौके और 2 छक्के लगाएं और काफी धमाकेदार बल्लेबाजी की.
क्रिस गेल उसके बाद अगले ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने और आउट हुए, लेकिन उन्होंने तुषार देशपांडे की काफी धुनाई की और अपना पूराना अंदाज दिखाया.
वीडियो देखें:
Chris Gayle punished Tushar Deshpande All over the Ground 🔥 24 of the over | #IPL2020 | #KXIPvDC | #SaddaPunjab pic.twitter.com/AFlvEosD5n
— Mathan 🏏 (@Cric_life59) October 20, 2020