सचिन तेंदुलकर बनाम शेन वॉर्न का मुकाबला क्रिकेट इतिहास का एक बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच हुआ सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता हैं. सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज थे और शेन वॉर्न सबसे शानदार गेंदबाज थे.
90 के दशक में सचिन तेंदुलकर कमाल की बल्लेबाजी करते थे तो शेन वॉर्न गेंदबाजी में विकेट पर विकेट ले रहें थे. सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न के बीच जो मुकाबला हुआ हैं वो कमाल का रहा है.
सचिन तेंदुलकर ने शेन वॉर्न को सबसे ज्यादा परेशान किया हैं और हमेशा सचिन तेंदुलकर शेन वॉर्न पर भारी पड़ते थे. शेन वॉर्न तो ऐसा भी बताते हैं कि सचिन तेंदुलकर उनके सपने में आतें हैं इतना ज्यादा खौफ सचिन तेंदुलकर का शेन वॉर्न के दिल में था.
ब्रेट ली ने इस मुकाबले पर कहां कि,” सचिन तेंदुलकर हमेशा शेन वॉर्न पर भारी पड़ते थे. सचिन तेंदुलकर गेंदबाज का हाथ जल्दी पढ़ लेते थे और उस वजह से वो आसानी से गेंदबाज को मारते थे. शेन वॉर्न ने काफी अलग अलग तरह की गेंदें डाली हैं, लेकिन सचिन तेंदुलकर हर बार उनको काफी मारा हैं.”
“सचिन तेंदुलकर से शेन वॉर्न हमेशा परेशान रहते थे और उस वजह से शेन वॉर्न के सपने में सचिन तेंदुलकर आतें थे.”