विश्वकप जीतना हर एक खिलाड़ी का सपना होता हैं, लेकिन हर खिलाड़ी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता और कुछ खिलाड़ी महान खिलाड़ी होने के बावजूद बिना विश्वकप जीते ही खेल को अलविदा कह देते हैं. आज हम आपको ऐसी 11 खिलाड़ियों की टीम बताएंगे जिन खिलाड़ियों ने कभी वनडे विश्वकप नहीं जीता, लेकिन कमाल का प्रदर्शन किया हैं.
सलामी जोड़ी: सौरव गांगुली और शाहिद अफरीदी
सौरव गांगुली भारत के एक महान कप्तान और बल्लेबाज रहें हैं, लेकिन उन्होंने बतौर खिलाड़ी कभी विश्वकप नहीं जीता. तो शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के एक शानदार अॉल राउंडर खिलाड़ी रहें हैं, लेकिन शाहिद अफरीदी भी बतौर खिलाड़ी वनडे विश्वकप नहीं जीत पाएं.
3. कुमार संगकारा
कुमार संगकारा श्रीलंका के एक महान खिलाड़ी रहें हैं, लेकिन वो भी वनडे विश्वकप जीतने में असफल रहे.
4. ब्रायन लारा
ब्रायन लारा को क्रिकेट इतिहास का एक महान बल्लेबाज माना जाता हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात है की ब्रायन लारा कभी भी विश्वकप नहीं जीत पाएं.
5. इयन बॉथम
इंग्लैंड के महान अॉल राउंडर इयन बॉथम एक कमाल के खिलाड़ी रहें हैं, लेकिन वो कभी विश्वकप नहीं जीत पाएं.
6. एंड्रयू फ्लिंटॉफ
इंग्लैंड के एक और महान अॉल राउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ कमाल के खिलाड़ी रहें हैं, लेकिन वो भी कभी विश्वकप नहीं जीत पाएं.
7. लांस क्लूसनर
दक्षिण अफ्रीका के महान अॉल राउंडर खिलाड़ी लांस क्लूसनर कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन वो भी विश्वकप नहीं जीत पाएं.
8. शॉन पॉलोक
दक्षिण अफ्रीका के शानदार गेंदबाज शॉन पॉलोक एक अच्छे अॉल राउंडर भी थे, लेकिन वो कभी विश्वकप नहीं जीत पाएं.
9. सकलैन मुश्ताक
पाकिस्तान के महान स्पिनर सकलेन मुश्ताक कमाल के गेंदबाज थे, लेकिन वो कभी विश्वकप नहीं जीत पाएं.
10. एलन डोनाल्ड
दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड शानदार तेज गेंदबाज थे, लेकिन वो कभी विश्वकप नहीं जीत पाएं.
11. शेन बॉन्ड
न्यूजीलैंड के महान तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड एक कमाल के तेज गेंदबाज थे, लेकिन वो कभी विश्वकप नहीं जीत पाएं.