सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच कौन है बेहतर बल्लेबाज? इस बात की चर्चा क्रिकेट विश्व में हमेशा होती रहती हैं और लोग हो या दुनियाभर के खिलाड़ी इस बारें में चर्चा जरूर करते हैं.
कुछ लोग सचिन तेंदुलकर को बेहतर बल्लेबाज बताते हैं तो कुछ लोग विराट कोहली को बेहतर बल्लेबाज बताते हैं. वैसे दोनों अलग-अलग समय में खेल रहें हैं. जैसे पहले पिच बल्लेबाजों के लिए इतने अच्छे नहीं होते थे तो अब पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छे बन गये हैं.
वैसे अलग-अलग समय में खेलने वालों के खिलाड़ियों की तुलना एक दुसरे से कभी नहीं होनी चाहिए और अब एबी डिविलियर्स ने इन दोनों में कौन बेहतर हैं इस बारें में बताया हैं.
एबी डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो में बातचीत करते हुए कहां कि,” सचिन तेंदुलकर मेरे लिए बेहतर बल्लेबाज हैं. वो हमारे लिए रोल मॉडल रह चुके हैं और उस समय में गेंदबाजों को जिस तरह से सचिन तेंदुलकर खेलते थे वो काफी कमाल का था और उनसे किसी की तुलना नहीं हो सकती.”
एबी डिविलियर्स ने कहां कि,” विराट कोहली चेज करते हुए बेहतर बल्लेबाज हैं, लेकिन सभी बातों को ध्यान में रखा जाएं तो सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं हैं “