क्रिकेट जगत में टेस्ट क्रिकेट को ही सबसे खतरनाक क्रिकेट माना जाता है। क्रिकेट में उन्ही खिलाड़ियों को सबसे दिग्गज खिलाड़ी माना जाता है, तो टेस्ट क्रिकेट में बुलंदिया हासिल कर पाए। हालाकि इन खिलाड़ियों कांटेस्ट कैरियर अब नीचे की तरफ जा रहा है। जिसमे 5 खिलाड़ियों के नाम शामिल है, आइए जानते है, की आखिर कौन है, वे 5 खिलाड़ी जो जिन्हे टेस्ट कैरियर में शायद ही मौका दिया जायेगा।
नवदीप सैनी
नवदीप सैनी युवा गेंदबाज नवदीप सैनी का टेस्ट कैरियर काफी मुश्किलों में फसा हुआ है। खराब फॉर्म के चलते वे भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। सैनी के मुकाबले में मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज इस लिस्ट में आगे बढ़ सकते है। नवदीप सैनी के बारे में बात करे, तो इन्होने अपना आखरी टेस्ट मैच गाबा में ऑस्टेलिया के खिलाफ खेला था। जिसमे वे सफल साबित नही हुए थे। जिसके चलते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हे जगह नही दी गई। इसी के साथ वे टीम से बाहर कर दिए गए। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव भारत के चाइनामैन गेंदबाज हैं। इसी खासियत की वजह से भारतीय टीम में उनका चयन भी हुआ। मौजूदा दौर में वो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह वर्तमान में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेटो से वो दूर हैं। उन्हें आईपीएल में भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। कमजोर प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए शामिल नहीं किया गया। क्रिकेट दिग्गजों के अनुसार अगर कहा जाए तो टीम में कुलदीप को शामिल करना चाहिए। लेकिन अक्षर पटेल, जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जाना पक्का है।
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार एक शानदार गेंदबाज है। गेंद को स्विंग कराने में वह बेहद दक्ष हैं। भारतीय टीम में जगह पक्की होने का कारण भी गेंद को स्विंग कराना ही था। कई बार चोट के चलते कई वो टीम से अन्दर-बाहर होते रहे हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल न करने का फैसला सबको हैरानी भरा लगा। 2012 में जब इस खिलाड़ी ने करियर की शुरुआत की थी तब उनकी ताकत स्विंग थी और आज भी उनकी यही ताकत है। विदेशी पिच के अनुकूल भुवनेश्वर प्रदर्शन नहीं कर पाये। भुवनेश्वर टेस्ट क्रिकेट में अपनी स्विंग गेंदबाजी साबित भी कर चुके हैं। साल 2018 में लगी चोट के बाद से वह टीम से बाहर हैं।
शिखर धवन
भारतीय टीम के लिए शिखर धवन एक मजबूत खिलाड़ी साबित होते। क्योंकि ये खिलाड़ी बल्लेबाजी करना भी जानता है। इतना ही नहीं बल्कि इनके नाम बहुत से इंटरनेशनल अवॉर्ड भी शामिल है। क्रिकेट के सभी खिलाड़ियों में सबसे दमदार खिलाड़ी भी साबित होते है। लेकिन इन सबके बाद भी भारतीय टीम से शिखर धवन को बाहर रखा जा रहा है। बताना चाहेंगे, की शिखर धवन 34 मुकाबलों में 41 की औसत से 2300 से ज्यादा रन बना चुके है। इन रनो के दौरान इन्होने दमदार 7 शतक भी लगाए है। चयनकर्ताओं द्वारा उन्हे टीम में शामिल न करना ऐसा लगता है, की जैसे उन्होंने शिखर धवन के आंकड़े को देखा ना हो, क्योंकि साल 2018 के बाद से शिखर धवन ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या क्रिकेट में एक ऐसा नाम है, जो तेज गेंदबाजी के बाद तेज बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है। हालाकि इसके बाद भी पांड्या पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट से बाहर है। हार्दिक के बारे में बताए, तो वे बतौर ऑलराउंडर किसी भी खेल के देखने मिलेगे। लेकिन इस दौरान उनका खेल से बाहर होना और टेस्ट क्रिकेट से बाहर होना इसका बड़ा कारण उनका चोटिल होना भी था। जिससे अब वे पूरी तरह बाहर आ चुके है। लेकिन आईपीएल के बाद भारतीय टीम के चुनाव में ऐसा माना जा रहा है, की चयनकर्ताओं द्वारा उन्हे चुनने में गलती होगी।