आईपीएल हो या क्रिकेट हर जगह फिक्सिंग का साया काफी पहले से रहा हैं. आईपीएल में भी फिक्सिंग का साया रहा हैं और एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण, अजित चंदीला जैसे खिलाड़ी फिक्सिंग में फंस चुके हैं और उनपर बैन भी लगा था.
सट्टेबाज हमेशा मैच फिक्सिंग करने के लिए खिलाड़ियों से संपर्क करने का प्रयास करते हैं और कुछ खिलाड़ी इसमें फंस जाते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी काफी अच्छे होते हैं और अगर कोई सट्टेबाज उनसे संपर्क करता है तो इसके बारें में वो तुरंत बीसीसीआई के एंटी करप्शन युनिट को बताता है.
अब आईपीएल युएई में चल रहा है और ऐसे ही एक मामलें में एक खिलाड़ी से सट्टेबाजों ने संपर्क करने का प्रयास किया था और उस खिलाड़ी ने तुरंत ही बीसीसीआई को इसके बारें में जानकारी दी और बीसीसीआई ने उस खिलाड़ी का नाम गुप्त रखने का वचन दिया हैं.
बीसीसीआई एंटी करप्शन युनिट ने कहां कि,” उस खिलाड़ी ने हमें इस बारें में बताया हैं उस खिलाड़ी से सट्टेबाजों ने संपर्क किया था, लेकिन वो खिलाड़ी डरा नहीं और उसने हमसे संपर्क किया और इसकी जानकारी दी और अब हम इसके पीछे कौन है उसका पता लगाएंगे और इसकी जांच करेंगे.