Home Cricket पबजी गेम के बैन होने से भारत के इन 3 क्रिकेटरों को...

पबजी गेम के बैन होने से भारत के इन 3 क्रिकेटरों को लगा बड़ा झटका: देखें कौन हैं ये खिलाड़ी

Indian cricketers affect PUBG ban

आज भारत सरकार ने चायना का एप पबजी गेम को बैन करने का फैसला किया है. पबजी गेम बैन करने का एक बड़ा फैसला भारत सरकार ने किया है जिससे काफी पबजी गेम के दिवानों के हाथ निराशा लगी है.

पबजी गेम काफी लोग खेलते थे और क्रिकेटर भी इस मामले में पीछे नहीं थे. भारतीय क्रिकेट टीम के काफी खिलाड़ी पबजी गेम खेलते थे और इस गेम के बैन होने से उनको बड़ा झटका लगा है. तो आईए अब हम आपको बताते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी.

3. युजवेंद्र चहल

Indian cricketers affect PUBG ban - Yuzvendra Chahal

भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक शानदार लेग स्पिनर हैं. युजवेंद्र चहल पबजी गेम के काफी बड़े दिवाने हैं और हमेशा पबजी गेम खेलते रहते हैं. युजवेंद्र चहल काफी बार बड़े बड़े गेमर के साथ भी पबजी खेल चुके हैं. महेंद्र सिंह धोनी के साथ युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा बार पबजी खेले हैं.

2. दिपक चहर

Indian cricketers affect PUBG ban - Deepak Chahar

दिपक चहर भारत के युवा तेज गेंदबाज हैं जो पबजी गेम के दिवाने हैं. दिपक चहर लॉकडाउन के दौरान पुरा दिन पबजी गेम खेलते थे. दिपक चहर को काफी बार पबजी खेलते हुए देखा गया है.

1. महेंद्र सिंह धोनी

Indian cricketers affect PUBG ban - MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी भारत के एक महान खिलाड़ी और विकेटकीपर और कप्तान रहें चुके हैं. महेंद्र सिंह धोनी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. महेंद्र सिंह धोनी सबसे बड़े पबजी गेम के फैन हैं जी हां ये सुनकर आप हैरान रहेंगे, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी पुरा दिन पबजी गेम खेलते हैं. महेंद्र सिंह धोनी हमेशा पबजी खेलते दिखाई देते है.