आज आईपीएल के लिए 2 काफी बुरी खबरें आयी जिससे सभी क्रिकेट फैन्स को काफी झटका लगा है. सबसे पहले ये खबर आयी की चेन्नई सुपर किंग्स के 2 खिलाड़ियों को कोरोनावायरस हुआ है जिसमें दिपक चहर और रुतूराज गायकवाड़ का शामिल हैं.
फिर ये अचानक खबर आयी की सुरेश रैना ने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया हैं और वो इस साल का आईपीएल नहीं खेलेंगे और वापस भारत आ रहें हैं.
खबरों के मुताबिक, सुरेश रैना अपने परिवार से जुड़े मसलों की वजह से भारत वापस आ रहें हैं और ऐसी भी खबरें सामने आ रहीं हैं की सुरेश रैना के चाचाजी की हत्या हुई है और उनके परिवार में काफी डर का माहौल है.
मगर कुछ खबरें ऐसी भी आ रहीं हैं की सुरेश रैना को फोबिया हैं जिससे वो कोरोनावायरस के डर से भारत वापस आ रहें हैं और उनको इतना डर हैं की उनकी मानसिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है और उनको काफी तनाव हैं जिस वजह से वो आईपीएल में नहीं खेलेंगे.
अब आखिर इसके पीछे की मुख्य वजह क्या है उसका बाद में ही पता चलेगा.