क्रिकेट में अंपायर का महत्व काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता हैं और अंपायर का फैसला आखिरी माना जाता हैं. क्रिकेट में अंपायर को खिलाड़ी जितना रिस्पेक्ट देते हैं उतना दूसरे खेलों में काफी कम देखने को मिलता है.
अंपायर के कुछ फैसले गलत होते हैं, लेकिन ज्यादातर फैसले अंपायर सहीं देते हैं. अंपायर को पुरा दिन एक जगह पर खड़ा रहकर काफी ध्यान से अपना काम करना पड़ता हैं और फिर भी अंपायर काफी धैर्य से अंपायरिंग करते हैं.
आज हम आपको क्रिकेट के 5 सबसे कमाई करने वाले अंपायर बताएंगे.
5. ब्रुस अॉक्सनफर्ड
अॉस्ट्रेलिया के ब्रुस अॉक्सनफर्ड पिछले काफी समय से अंपायरिंग कर रहे हैं और वो एक अच्छे अंपायर हैं. ब्रुस अॉक्सनफर्ड अपने हाथ पर पैड बांधकर अंपायरिंग करते हैं और वो काफी प्रसिद्ध है. ब्रुस अॉक्सनफर्ड की साल की कमाई 30 लाख रुपए हैं.
4. पॉल रैफल
अॉस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज पॉल रैफल अब अंपायर हैं और वो काफी अच्छे अंपायर माने जाते हैं. पॉल रैफल एक तेज गेंदबाज थे जिस वजह से उनको अंपायरिंग करना थोड़ा आसान रहता हैं और उनको गलत फैसलों का दर्द भी पता हैं. पॉल रैफल हर साल 33 लाख रुपए कमाई करते हैं.
3. नाइजल लॉन्ग
इंग्लैंड के नाइजल लॉन्ग काफी अच्छे अंपायर हैं और काफी लंबे समय से अंपायरिंग कर रहे हैं. नाइजल लॉन्ग काफी अनुभवी अंपायर हैं और फिलहाल उनका एक बड़ा नाम है. नाइजल लॉन्ग काफी अच्छी कमाई करते हैं और इस सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.
2. बिली बाउडन
न्यूज़ीलैंड के बिली बाउडन क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रसिद्ध अंपायर हैं. बिली बाउडन के अलग अलग अंदाज में अंपायरिंग करने का तरीका काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं और उन्होंने अंपायरिंग को एक नये मुकाम पर लेकर जाने का काम किया है. बिली बाउडन काफी अच्छे अंपायर हैं और कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.
1. अलीम डर
पाकिस्तान के अलीम डर क्रिकेट इतिहास के एक सबसे सफल अंपायर हैं और उन्होंने काफी ज्यादा मैचों में अंपायरिंग की हैं. अलीम डर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अंपायर हैं और वो अंपायरिंग में सबसे ज्यादा कमाई करते हैं.