Home Cricket कभी पादरी बनना चाहते थे दुनिया के टॉप तेज गेंदबाज चमिंडा वास

कभी पादरी बनना चाहते थे दुनिया के टॉप तेज गेंदबाज चमिंडा वास

चामिंडा वास दुनिया के सबसे घातक और तेज़ गेंदबाज़ों में से एक है जहां उन्होंने अपने समय मे सभी पंर जमकर कहर बरपाया है।

AUSTRALIA – UNDATED: A portrait of Chaminda Vaas of Sri Lanka. (Photo by Getty Images)

उन्होंने अपने कमाल की गेंदबाज़ी से सभी को डराया है और लोग उनकी काफी ज्यादा तारीफ करते है। उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट को ऊंचाईयों पर पहुंचने पर काफी अहम रोल निभाया है।

उन्होंने श्रीलंका के तरफ से कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाये है जिन्हें आने वाले समय मेतोड़ पाना काफी ज्यादा कठीन होने वाला है और काफी असंभव सा लगता हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उनका जन्म 27 जनवरी 1974 को श्रीलंका के वाटला में हुआ था जहां व्व अभी 49 साल के है।

उनका जन्म रोमन कैथेलिक परिवार में हुआ था जहां शुरुआत में वो पादरी बनना चाहते थे लेकिन आगए जाकर उनका मन बदला और वो एक क्रिकेटर बने।

उनकी पत्नी के बारे में बात करे तो उनकी पत्नी का नाम वासना है जहां दोनो ने 1999 में शादी की तजि और दोनो के 3 बच्चे भी है।

चामिंडा वास के शुरुआती कैरियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू के 4 साल बाद ही श्रीलंका के लिए पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट में अपना डेब्यू किया था।

श्रीलंका के।तरफ से उन्होंने 111 टेस्ट और 325 वनडे मुकाबले खेले है जहां टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 355 विकेट है वही वनडे में उनके नाम 400 वीकेट है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चामिंडा वास श्रीलंका के टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ है जहां उनके नाम 355 विकेट है।

उन्होंने भारत जे खिलाफ 12 दिसंबर 2005 को अपना 300वा विकेट पूरा किया था जहाँ श्रीलंका के तरफ से ये मुकाम हासिल करने वाले व्व तिसरे गेंदबाज़ है।

उन्होंने वनडे में भी 400 विकेट निकाले ही और वो बस मुरलीधरन के पीछे है जहां उन्होंने ऐसे काफी सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए है।