आईपीएल क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग हैं और आईपीएल में खेलना हर एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का सपना होता है. आईपीएल में जिस तरह से मनोरंजन होता हैं और ऐसा क्रिकेट देखने को मिलता हैं वैसा कहीं नहीं देखने को मिलता. आज हम आपको आईपीएल के 5 ऐसे रिकॉर्ड बताएंगे जिनको तोड़ना काफी मुश्किल है.
5. आरसीबी का सर्वाधिक स्कोर
आईपीएल में एक मैच में सर्वाधिक स्कोर आरसीबी के नाम पर दर्ज हैं. आरसीबी ने पुणे के खिलाफ 264 रन बनाएं थे और 20 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का आईपीएल में रिकॉर्ड किया था. इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल काम है.
4. कोलकाता नाइट राइडर्स की लगातार 10 जीत
आईपीएल में हर एक टीम काफी मजबूत रहती हैं और उस वजह से लगातार निरंतरता से प्रदर्शन करना हर एक टीम के लिए मुश्किल काम रहता हैं. साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगातार 10 मैच जीते थे जो आईपीएल में लगातार 10 मैच जीतने का एक रिकॉर्ड है और उस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल काम है.
3. क्रिस गेल का एक पारी में सर्वाधिक स्कोर
क्रिस गेल के नाम आईपीएल में एक पारी में 175 रनों की पारी का रिकॉर्ड दर्ज हैं जिसे तोड़ना हर एक खिलाड़ी का सपना हैं. क्रिस गेल ने पुणे के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी जो किसी भी टी ट्वेंटी मैच की सबसे बड़ी पारी हैं. इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल काम है.
2. अल्जारी जोसेफ का सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन
अल्जारी जोसेफ ने आईपीएल में 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे जो एक रिकॉर्ड है. अल्जारी जोसेफ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ये कमाल का प्रदर्शन किया था और ये रिकॉर्ड बनाया था. आईपीएल में किसी भी गेंदबाज के लिए ये रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल काम है.
1. मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी रनों से जीत
आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को 146 रनों से हराया है जो आईपीएल में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है. इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल काम है और इतने ज्यादा रनों से किसी टीम को हराना काफी मुश्किल काम है.