अॉस्ट्रेलिया के पूर्व चायनामैन स्पिनर ब्रैड हॉग ने फिलहाल खेल रहें खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट एकादश बताई हैं जिसमें काफी नाम चौंकाने वाले हैं और कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया गया है जो हैरान करने वाला हैं.
ब्रैड हॉग ने अपनी टीम में बतौर सलामी जोड़ी के तौर पर मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा को लिया हैं. दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों को लेकर उन्होंने हैरान कर दिया है.
मिडल अॉर्डर में तीसरे नंबर पर मार्नस लाबूचागने को लिया हैं तो चौथे नंबर पर स्टिव स्मिथ को जगह दी गयी हैं. पांचवें नंबर पर बाबर आज़म तो छठे नंबर पर अजिंक्य रहाणे को मौका दिया गया हैं. चौकाने वाली बात ये है की इस टीम में विराट कोहली और केन विलियमसन को जगह ना देकर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया हैं.
बतौर विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक को मौका दिया हैं.
बतौर स्पिनर नेथन लियोन को मौका दिया है तो तेज गेंदबाजों में पैट कमिंस, मोहम्मद शमी और नील वैगनर को चुना गया हैं.
ब्रैड हॉग की टीम: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, मार्नस लाबूचागने, स्टिव स्मिथ, बाबर आज़म, अजिंक्य रहाणे, क्विंटन डि कॉक, नेथन लियोन, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, नील वैगनर