क्रिकेट जगत में हमेशा सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कौन बेहतर वनडे बल्लेबाज हैं? इसके उपर चर्चा होती रहती हैं. हमेशा क्रिकेट के खिलाड़ी भी इसको लेकर बातचीत करते हैं और फैन्स भी इन दोनों के बीच तुलना करते रहते हैं.
अब गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में इसको लेकर जवाब दिया हैं. गौतम गंभीर को सवाल पुछा गया की सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली कौन है बेहतर वनडे बल्लेबाज? इसका जवाब गौतम गंभीर ने दिया हैं.
गौतम गंभीर ने कहां कि,” सचिन तेंदुलकर बेहतर बल्लेबाज हैं क्योंकि जब वो खेलते थे तब पिच बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों के लिए भी मददगार होते थे. तब 30 यार्ड के बाहर 5 खिलाड़ी होते थे जो आज 4 होते हैं. पावर प्ले नहीं होता था उसके अलावा अब एक पारी में 2 नयी गेंदें होती हैं जिससे रिवर्स स्विंग के साथ साथ अॉफ स्पिनर का रोल ही खत्म हो गया हैं.”
” मेरे लिए दोनों शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड उस समय में काफी ज्यादा अच्छा था और उनके अलावा दूसरे किसी भी बल्लेबाज का रिकॉर्ड वैसा नहीं था, लेकिन आज कल 20 ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका औसत 50 से ज्यादा हैं इससे आपको दोनों दौर का फर्क समझ आ जाएगा.”