Home Cricket 24 की उम्र में अर्शदीप सिंह बन गए करोड़पति, देखें परिवार के...

24 की उम्र में अर्शदीप सिंह बन गए करोड़पति, देखें परिवार के साथ अनदेखी तस्वीरें

भारत के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अभी हाल ही में काफी अच्छा प्रादर्शन करके सभी के दिल मे अपने लिए एक खास जगह बनाई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उनकी तुलना ज़हीर खान से होती है, काफी लोगो का मानना है कि वो उनकी तरह गेंदबाज़ी किया करते है।

उन्होंने अब भारत के लिए डेब्यू कर लिया है और इस खेल के सबसे छोटे फॉरमेट में वो टीम के अहम गेंदबाज़ है और टीम उनके उपरकाफी ज्यादा निर्भर करती है।

हालांकि उनके लिए ये सफर आसान नही रहा है जहां अर्शदीप को इस मुकाम को हासिल करने के लिए।काफी संघर्ष करना पड़ा है।

उनके जीवन की बात की जाए तो अर्शदीप सिंह का जन्म 5 फरवरी 1999 को मध्यप्रदेश के गुना नामक शहर में हुआ था।

अर्शदीप के परिवार की बात की जाए तो उनके पिता का नाम दर्शन सिंह है और उनकी माता का नाम बलजीत कौर है, उनका बचपन से ही क्रिकेट में रुचि था।

आपकी जानकारी के इए बता दे कि उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई चंडीगढ़ के एक स्कूल से की है जहां उन्होंने 13 वर्ष की उम्र से ही स्कूल के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।

उन्होंने इसके बाद काफी मेहनत करी और लगातार मेहनत और परिश्रम के बाद उन्होंने आखिर कर जाकर इसका परिणाम मिल ही गया जहां उन्होंने 2018 को लिस्ट ए में डेब्यू किया।

उसके बाद से वो लगातार अच्छा प्रादर्शन कड़ते जा रहे है और उन्होंने तो अब भारतीय टीम में अहम जगह बना ली है, हालांकि उनके पिता ने कुछ हैरान कर देने वाली बात बताई है।

उन्होंने बताया कि अर्शदीप को अभ्यास करने के लिए 25 किलोमीटर दूर जाना होता था जहां वो खरक से चंडीगढ़ जाया करते थे और व्व कभी कबि साइकिल का इस्तेमाल कर लेते थे।

अर्शदीप सिंह के नेट वर्थ की बात की जाए तो अभी उनकी नेट वर्थ करीब करीब 5 करोड़।रुपए है जहां उनकी अभी सबसे ज्यादा कमाई आईपीएल की सैलरी और मैच फ़ीज़ से होती है।

एक मजेदार बात ये भी है कि टी20 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले वो 99वे ख़िलाड़ी है जहां अभी तक उन्होंने भारत के लिए 26 टी20 मुकाबलो में 41 विकेट चटकाए है।