युवराज सिंह ने साल 2007 के टी ट्वेंटी विश्वकप में स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर एक कमाल का रिकॉर्ड बनाया था. युवराज सिंह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी ट्वेंटी क्रिकेट में एक ही ओवर में 6 छक्के लगाने का काम किया है.
युवराज सिंह ने आज उस मैच के बाद करता हुआ था इस बारें में बताया हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड ने मैच के बाद युवराज सिंह को क्या कहां था ये बताया हैं.
युवराज सिंह ने कहां कि,” उस मैच के दुसरे दिन बाद स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड मेरे पास आएं और उन्होंने बताया की तुने मेरे बेटे का करियर ही खत्म कर दिया अब तु मेरे बेटे को अॉटोग्राफ दें.”
फिर युवराज सिंह ने अॉटोग्राफ देते हुए लिखा था कि,” मुझे एक ओवर में 5 छक्के पड़े थे तो मैं इस दुःख को समझ सकता हूं तो मैंने मेरा टी शर्ट पर अॉटोग्राफ दिया और स्टुअर्ट ब्रॉड को वो गिफ्ट दिया.”
वैसे स्टुअर्ट ब्रॉड आज दुनिया के एक महान तेज गेंदबाज हैं और उस 6 छक्के लगने के बाद भी स्टुअर्ट ब्रॉड ने हार नहीं मानी और एक बड़े गेंदबाज बने.