सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर कुछ पुरानी यादें कुछ खिलाड़ियों ने ताज़ा की जिसमें पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक भी शामिल हैं. सकलैन मुश्ताक ने साल 1997 के सहारा कप की कुछ यादें बताई.
सकलैन मुश्ताक ने कहां कि,” साल 1997 में मैं नया था और पहली बार सचिन तेंदुलकर के सामने गया और उनको स्लेज करने की मैंने सोच ली थी. मैंने कुछ अपशब्द कहे, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने मुझे कहां की, मैंनें तुझे कुछ नहीं बोला तो तुम ऐसे अपशब्द क्यों बोलते हो? तो उस दिन के बाद से मैंने सचिन तेंदुलकर को स्लेज नहीं किया.”
“सचिन तेंदुलकर ने जिस तरह से मुझे ये बोला उसका जवाब मेरे पास नहीं था और मैं हैरान रह गया था की मैंने ऐसे अपशब्द बोले फिर भी सचिन तेंदुलकर मुझे कुछ नहीं बोले वो कमाल के इंसान हैं.”
सकलैन मुश्ताक ने कहा कि,” मेरा दुसरा गेंद सचिन तेंदुलकर से बेहतर कोई नहीं खेल सकता था वो बड़े आसानी से मेरे दुसरा गेंद को खेलते थे. सचिन तेंदुलकर एक महान खिलाड़ी हैं ही, लेकिन एक इंसान भी वो कमाल के महान हैं.”