कृणाल पंड्या भारत के एक युवा अॉल राउंडर खिलाड़ी हैं जो हार्दिक पंड्या के भाई हैं. कृणाल पंड्या ने भारत के लिए कुछ मैच खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन किया हैं.
अब कोरोनावायरस की वजह से सभी खिलाड़ी अपने घर पर ही मौजूद हैं और इस समय में खिलाड़ी सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं और काफी एक्टिव रहते हैं.
He’s very down to earth, a legend and a role model https://t.co/GQlCB7LegT
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) April 2, 2020
अब कृणाल पंड्या ने ट्विटर पर अपने फैन्स से कुछ सवाल लिए हैं जिसका उन्होंने अच्छे से जवाब भी दिया. फैन्स के सवालों का कृणाल पंड्या ने काफी अच्छे से जवाब दिया.
एक फैन ने पूछा कि, महेंद्र सिंह धोनी के बारें में एक शब्द कहें? उसपर कृणाल पंड्या ने जवाब दिया कि, दिल से काफी शानदार इंसान, महान खिलाड़ी और रोल मॉडल.
God of Cricket @sachin_rt https://t.co/LiWHpc1exn
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) April 2, 2020
दुसरे फैन ने पूछा कि, सचिन तेंदुलकर के लिए एक शब्द कहें. इसका जवाब देते हुए कृणाल पंड्या ने कहां कि, क्रिकेट के भगवान.
तो महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर के लिए 1 शब्द में कृणाल पंड्या ने जवाब दिया हैं जो काफी शानदार हैं.