Advertisement
Home Cricket 2 मैचों की सीरीज के लिए एशिया और विश्व एकादश के टीमों...

2 मैचों की सीरीज के लिए एशिया और विश्व एकादश के टीमों की हुई घोषणा: देखे किसे मिली जगह

एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच अगले महीने बांग्लादेश के ढ़ाका में होने वाले 2 टी ट्वेंटी मैचों की सीरीज के लिए दोनों टीमों की घोषणा हो गई है. ये 2 मैच चैरिटी के लिए खेले जाएंगे जो 21 और 22 मार्च को बांग्लादेश के ढ़ाका में खेले जाएंगे.

आज एशिया एकादश और विश्व एकादश दोनों टीमों की घोषणा हो चुकी हैं और अब दर्शक इस मैच को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.

सबसे पहले हम बात करते हैं एशिया एकादश की. एशिया एकादश में 6 भारतीय खिलाड़ी, 4 बांग्लादेश के खिलाड़ी, 2 अफगानिस्तान के खिलाड़ी, 2 श्रीलंका के खिलाड़ी और 1 नेपाल का खिलाड़ी शामिल हैं. पाकिस्तान के खिलाड़ी इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

Asia XI vs World XI schedule Time Venue announced

एशिया एकादश में विराट कोहली को जगह मिली हैं, लेकिन वो ये सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं इसपर संदेह हैं. उसके अलावा लोकेश राहुल भी सिर्फ 1 ही मैच खेलेंगे. तो आईए अब देखते हैं एशिया एकादश की टीम.

विराट कोहली, लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, तमिम इकबाल, मुश्फिकर रहीम, मुस्तफिजूर रहमान, लिटोन दास, राशिद खान, मुजिब उर रहमान, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, संदीप लमिचाने.

विश्व एकादश की बात करें तो विश्व एकादश में दक्षिण अफ्रीका के 2, वेस्टइंडीज के 4, इंग्लैंड के 3, न्यूजीलैंड के 2, और अॉस्ट्रेलिया का 1 खिलाड़ी शामिल हैं. विश्व एकादश की कप्तानी फाफ ड्यू प्लेसी करेंगे. तो देखते हैं विश्व एकादश की टीम.

फाफ ड्यू प्लेसी, एलेक्स हेल्स, क्रिस गेल, निकोलस पुरान, रॉस टेलर, जॉनी बेयरस्टो, आदिल रशीद, मिचेल मैकलनघन, एंड्रयू टाई, शेल्डन कॉट्रेल, लुंगी एनगिडी, और कायरन पोलार्ड.