आज कल सभी क्रिकेटर अपने घरों पर ही मौजूद हैं और इस समय के दौरान सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. अब अॉस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भारत की सभी फॉर्मेट में मिलाकर अॉल टाइम एकादश बनाई है. शेन वॉर्न ने टेस्ट और वनडे दोनों को मिलाकर ये टीम बनाई है और सिर्फ उनको ही मौका दिया हैं जिनके साथ शेन वॉर्न क्रिकेट खेले हैं उस वजह से इस टीम में सुनील गावस्कर, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है.
तो आईए अब देखते हैं शेन वॉर्न की ये अॉल आउट भारतीय एकादश टीम:
इस टीम में सलामी जोड़ी के तौर पर वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिंह सिद्धू को जगह दी हैं. नंबर 3 पर राहुल द्रविड़ तो नंबर 4 पर सचिन तेंदुलकर को जगह दी गई हैं. पांचवे नंबर पर किसे चुनना है इसमें अजरूद्दीन और लक्ष्मण में से एक जगह थी जिसमें टेस्ट और वनडे मिलाकर शेन वॉर्न ने अजरूद्दीन को जगह दी.
छठे नंबर पर सौरव गांगुली को जगह दी गई हैं और उनको कप्तान भी बनाया गया हैं. बतौर विकेटकीपर नयन मोंगिया को जगह मिली है. तेज गेंदबाजों में कपिल देव और जवागल श्रीनाथ को जगह दी गई हैं तो स्पिनर में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को जगह दी हैं.
टीम: वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, नयन मोंगिया, कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले.