Home Cricket रणजी ट्रॉफी फाइनल में अंपायर शम्सशुद्दिन हुए गंभीर रूप से चोटिल, आज...

रणजी ट्रॉफी फाइनल में अंपायर शम्सशुद्दिन हुए गंभीर रूप से चोटिल, आज अंपायरिंग करने नहीं पहुंचे: वीडियो देखें

क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों को चोटिल होते हुए हम हमेशा देखते हैं, लेकिन क्या आपने कभी अंपायर को चोटिल होते हुए देखा है? अंपायर को चोटिल होते हुए हमने शायद ही कभी देखा होगा मगर आज हम आपको वहीं दिखाएंगे.

भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े डॉमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच राजकोट में सौराष्ट्र और बंगाल के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के पास इस साल की रणजी ट्रॉफी जीतने का बड़ा मौका हैं और हमे एक शानदार फाइनल देखने को मिलने वाला हैं ये बात तय है.

इस मैच के पहले दिन अंपायर सी शम्सशुद्दिन चोटिल हो गए हैं और दूसरे दिन वो अंपायरिंग करने के लिए नहीं आएं. जब पहले दिन बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश‌ दिप ने सौराष्ट्र के बल्लेबाज विश्वराज जडेजा को आउट किया तब ये घटना घटी.

C Shamshuddin gets injured in Ranji Trophy final

 

हुआ यूं कि जब वो आउट हुए उसके बाद शम्सशुद्दिन की तरफ किसी खिलाड़ी ने गेंद दी, लेकिन शम्सशुद्दिन का वहां पर ध्यान नहीं था और वो गेंद जाकर सीधे शम्सशुद्दिन के घुटने पर लगी और ये काफी गंभीर चोट थी जिसके बाद शम्सशुद्दिन सीधे जमीन पर बैठ गये.

उसके बाद उनका इलाज़ कराने के लिए उनको अस्पताल लिया जाया गया, लेकिन शायद ये चोट ज्यादा गंभीर थी जिस वजह से आज दूसरे दिन शम्सशुद्दिन अंपायरिंग करने नहीं आएं.

वीडियो देखें: