आज अॉस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बुशफायर रिलीफ मैच खेला गया जिसमें रिकी पॉन्टिंग की टीम का मुकाबला एडम गिलक्रिस्ट की टीम से हुआ. इस मैच में रिकी पॉन्टिंग, एडम गिलक्रिस्ट, युवराज सिंह, ब्रायन लारा, वसीम अकरम, ब्रेट ली जैसे बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे.
इस मैच में हमे पुराने खिलाड़ियों की फिर से एक झलक देखने को मिली जिसमें काफी शानदार शॉट देखने को मिले. ब्रायन लारा, एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन, रिकी पॉन्टिंग से हमें शानदार शॉट देखने को मिले और उनके अलावा ब्रेट ली और वसीम अकरम से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली.
इस मैच की पहली पारी के बाद सचिन तेंदुलकर ने अॉस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस पेरी की गेंदबाजी पर एक ओवर गेंदबाजी की. सचिन तेंदुलकर के कंधे में चोट लगी है उस वजह से डॉक्टर ने उनको खेलने से मना किया था, लेकिन फिर भी सचिन तेंदुलकर ने एक ओवर बल्लेबाजी की.
एलिस पेरी ने सचिन तेंदुलकर को 4 गेंदें डाली और सदरलैंड ने सचिन तेंदुलकर को 2 गेंदे डाली. सचिन तेंदुलकर ने एलिस पेरी की पहली ही गेंद पर चौका लगाया और उसके बाद हर गेंद पर एक एक रन लिया.
सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करके एलिस पेरी और सदरलैंड काफी ज्यादा खुश थी और दोनों ने बाद में सचिन तेंदुलकर से हाथ मिलाया और उनका धन्यवाद भी किया. आप ये पूरा ओवर का वीडियो जरूर देखें.
Sachin vs perry😍😍😍#BushfireCricketBash #bushfirebash#Sachin pic.twitter.com/XPu1kEeWLL
— Akash Ranjan Sahoo – ଆକାଶ ରଞ୍ଜନ ସାହୁ (@arsahoo17) February 9, 2020
The first ball Sachin Tendulkar has faced for five and a half years out in the middle, delivered by @EllysePerry 💪 pic.twitter.com/HqFVgdap7M
— #7Cricket (@7Cricket) February 9, 2020
Ellyse Perry bowls 🏏 Sachin Tendulkar bats
This is what dreams are made of 🤩pic.twitter.com/WksKd50ks1
— ICC (@ICC) February 9, 2020