क्रिकेट में गेंदबाज के लिए हैट्रिक लेना सपना होता हैं और हर गेंदबाज अपने करियर में एक बार हैट्रिक लेना जरूर चाहता हैं. क्रिकेट में हमने काफी एतिहासिक हैट्रिक देखी हैं और जिसने काफी गेंदबाजों का करियर भी बनाया हैं.
अब रणजी ट्रॉफी में पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने शानदार हैट्रिक ली हैं. रणजी ट्रॉफी मैच में पंजाब और आंध्रप्रदेश के बीच मैच चल रहा था जिसमें सिद्धार्थ कौल ने ये कमाल की हैट्रिक ली.
सिद्धार्थ कौल ने मैच के 40 वे ओवर में ये हैट्रिक ली. सिद्धार्थ कौल ने सबसे पहले ससिकांत को बोल्ड किया और पहला विकेट लिया. उसके बाद अगली ही गेंद पर स्वरुप को भी बोल्ड किया और 2 गेंदों में 2 विकेट लिए.
फिर आशिष को बोल्ड किया और लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लेकर उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की. सिद्धार्थ कौल ने हैट्रिक में तीनों विकेट बोल्ड करके हासिल किये. सिद्धार्थ कौल ने कमाल की स्विंग गेंदबाजी का मुजहरा किया.
सिद्धार्थ कौल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं और भारतीय टीम के लिए भी वो वनडे और टी ट्वेंटी मैच खेल चुके हैं. इस सीजन के रणजी ट्रॉफी की ये किसी भी गेंदबाज द्वारा ली गयी तीसरी हैट्रिक थी.
वीडियो देखें:
HAT-TRICK: 39.2, 39.3 and 39.4! 👏👏
Siddharth Kaul picks up a hat-trick against Andhra. 👌👌
Follow #PUNvAP game 👉👉 https://t.co/FuhBzTI4g8@paytm #RanjiTrophy @sidkaul22 pic.twitter.com/4QRCGmRpta
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 4, 2020