भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी ट्वेंटी सीरीज 5-0 से जीत ली हैं और अब बुधवार से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी और फिर उसके बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी.
अब वनडे और टेस्ट सीरीज से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के उपकप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के दौरे से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा को आखिरी टी ट्वेंटी मैच के दौरान चोट लगी और काल्फ की चोट की वजह से रोहित शर्मा अब वनडे और टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे.
रोहित शर्मा एक बड़े बल्लेबाज हैं और शिखर धवन के बाद उनका चोटिल होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा धक्का हैं. रोहित शर्मा वनडे में कमाल के सलामी बल्लेबाज हैं ही, लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट में भी वो शानदार प्रदर्शन कर रहें थे.
अब रोहित शर्मा की जगह वनडे सीरीज में मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया है और वो लोकेश राहुल और पृथ्वी शॉ के अलावा भारतीय वनडे टीम के तीसरे सलामी बल्लेबाज होंगे. मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में खुदको साबित कर दिया हैं और अब वनडे में भी वो अच्छा करना चाहेंगे.
तो टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की जगह पृथ्वी शॉ को मौका मिला है. मयंक अग्रवाल के साथ अब टेस्ट सीरीज में पृथ्वी शॉ सलामी बल्लेबाजी करेंगे. पृथ्वी शॉ एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं और उनके लिए भी ये एक बड़ा मौका हैं.