अंडर 19 विश्वकप में कल पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चौथा और आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया जिसको पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत लिया. ये मैच एक घटना की वजह से अब काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं और विवादों में फंस गया हैं.
अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज नूर अहमद ने पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा को मनकंड करके रन आउट किया और ये काफी विवादास्पद था. मनकंड का तरीका क्रिकेट में एक तरह से काफी विवादास्पद हैं, लेकिन काफी बार गेंदबाज मनकंड करके बल्लेबाज को आउट करते हैं.
सबसे पहले साल 1947 में भारत के खिलाड़ी विनू मंकड ने अॉस्ट्रेलिया के बल्लेबाज को ऐसे आउट किया था जिसके बाद इस तरह से आउट करने पर उसको मनकंड नाम दिया गया जिसकी वजह विनू मंकड थे और उनके नाम पर इसका नाम रखा गया.
आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन ने ऐसे ही जॉस बटलर को आउट किया था जिसके बाद काफी विवाद खड़ा हुआ था, लेकिन जब भी कोई बल्लेबाज किसी गेंदबाज के गेंदबाजी करने से पहले क्रिज छोड़ता हैं तब गेंदबाज को पूरा हक है कि वो बल्लेबाज को ऐसे आउट कर सकता हैं.
अब अफगानिस्तान के इस युवा गेंदबाज ने ऐसा आउट करके पुरे विश्व क्रिकेट में इसपर फिर से विवाद खड़ा कर दिया है. वैसे ये मैच पाकिस्तान ने जीता, लेकिन पाकिस्तान की जीत से ज्यादा चर्चा मनकंड की हो रही हैं. वैसे अब पाकिस्तान का मुकाबला भारत से सेमीफाइनल में होगा जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है.
🚨 MANKAD 🚨
Noor Ahmed used the Mankad mode of dismissal to see off Pakistan’s well-set Muhammad Hurraira for 64!
What do you make of it? 👇 #U19CWC | #AFGvPAK | #FutureStars pic.twitter.com/DoNKksj1KN
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 31, 2020