Home Cricket बीसीसीआई के सालाना करार में धोनी को नहीं मिली जगह, बीसीसीआई ने...

बीसीसीआई के सालाना करार में धोनी को नहीं मिली जगह, बीसीसीआई ने बताई ये वजह

BCCI reveal why MS Dhoni wasn’t given an annual contract

BCCI

आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने अपने सालाना करार की घोषणा की. हर साल क्रिकेटरों के साथ ये करार किया जाता हैं जिसमें काफी खिलाड़ी अलग अलग श्रेणी में शामिल होते हैं.

बीसीसीआई ने आज जो घोषणा की उसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए. महेंद्र सिंह धोनी को इस सालाना करार में जगह नहीं मिल पायी हैं. महेंद्र सिंह धोनी का इस सूची में नाम नहीं होने से उनके संन्यास लेने के कयास लगाए जा रहें हैं.

वैसे बीसीसीआई ने इस करार में महेंद्र सिंह धोनी का नाम क्यों नहीं हैं इस बारें में बताया हैं. बीसीसीआई ने कहां कि,” ये सालाना करार अक्तूबर 2019 से लेकर सितंबर 2020 तक हैं और महेंद्र सिंह धोनी पिछले 3 महिनों से क्रिकेट नहीं खेले हैं और शायद सितंबर तक भी वो क्रिकेट ना खेले उस वजह से उनका नाम इस सूची में नहीं हैं.”

MS Dhoni Sad

इस सालाना करार में 4 सूची शामिल हैं जिसमें ए+, ए, बी, सी ऐसे 4 सूचियां शामिल हैं. ए+ वालों को 7 करोड़ रुपए मिलेंगे, तो ए वालों को 5 करोड़ रुपए मिलेंगे. बी वालों को 3 करोड़ तो सी वालों को 1 करोड़ रुपए मिलेंगे.

ए+: विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह

ए: रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत

बी: रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल

सी: केदार जाधव, नवदीप सैनी, दिपक चहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर