भारत के स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ को किसी भी परिचय की जरुरत नही है जहाँ उन्होंने सालो तक भारत के लिए खेलते हुए काफी बड़ा नाम कमाया है।
आपकी जानकारी के लिए बता की कि उन्होंने भारत के लिए काफी समय तक मिडल आर्डर का भार संभाला था। वो भारत के मिडल आर्डर को संभाला करते थे।
नेटवेस्ट ट्राफी के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी मैच जिताऊ पारी को नहीं भूल सकता है जहाँ उन्होंने युवराज सिंह के साथ साझेदारी की थी और उसके बाद उन्होंने अंत में खुद मैच जीता दिया।
उन्होंने ऐसे ही सभी के दिल में काफी ज्यादा बड़ा नाम बना लिया है लेकिन उनके लिए उनका ये सफ़र काफी आसन नहीं रहा था और उन्होंने यहाँ तक पहुँचने के लिए काफी कुछ किया है।
मोहम्मद कैफ का जन्म 1 दिसम्बर 1980 को उत्तर प्रदेश के अल्लाहाबाद में हुआ था जहाँ वही से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने यही से पढ़ाई करी है।
उन्होंने पूजा यादव से शादी की जहाँ उनकी बीवी एक पत्रकार है और वो नॉएडा में रहती है। जोड़ी की एक बेटी है जिसका नाम एवा है वही उनके बेटे का नाम कबीर था।
मोहम्मद कैफ ने टेस्ट में अपना डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था जहाँ उंनका पहला मुकाबला साल 2000 में बेंगुलुरु में हुआ था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुद कर नही देखा है।
उस समय वो भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन फील्डर में से एक थे जहाँ उन्होंने काफी कमाल के कैच पकडे है और उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है जहा वो लगातार कवर पर फील्डिंग करते
थे।
रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने काफी सालो तक कमेन्ट्री भी करी है जहाँ उन्होंने अपने आवाज़ स भी काफी सारे नए फैन्स बना लिए थे। वो एक काफी अच्छे कमेंटेटर है।
इसी के साथ उन्होंने साल 2017 में गुजरात लायन के लिए अस्स्सिस्तंत कोच का पद भी संभाला था अजहं उन्होंने काफी अच्छे तरीके से टीम को चलाया था।
वो दिल्ली के साथ भी कई साल तक कोचिंग सेटअप में रहे है जहाँ रिक्की पोंटिंग के साथ मिलकर उन्होंने दिल्ली को फाइनल तक पहुंचाया है वही कई बार प्ले ऑफ तक लेकर गए है।
राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनाये जाने के बाद उन्हें एनसीए का हेड बना दिया गया जहाँ अब वो युवा खिलाडियों को तैयार करने में लगे हुए है जी काम पहले राहुल किया करते थे।