हार्दिक पांड्या जोकि भारत के स्टार ऑल राउंडर है, उनके करोड़ों लोग दीवाने है जहां उन्हें हर जगह पसंद किया जाता है।
उन्होंने अपने ऑल राउंड प्रादर्शन से सभी को इम्प्रेस किया है जहां उनके नही होने से टीम में संतुलन नही आ पाती है और इस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
हालांकि अभी उनके निजी जीवन से एक काफी बड़ी खबर आ रही है जहां वो नताशा स्टेनकोविक से एक बार और शादी कर सकते है और हर जगह ये खबर वायरल है।
ख़बर की माने जाए तो दोनो ही लोग 14 फरवरी यानी की वैलेंटाइन्स डे के दिन शादी करने वाले है और इसके लिए वो दोनो और उनके फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दोनो ने लॉकडाउन के समय ही एक काफी छोटे समाहरोह में शादी कर ली थी जहां अचानक खबर सुनकर सभी को हैरानी हुई थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 31 मई को दोनो ने कोर्ट मैरिज की थी जहां इसके बाद उन्होंने अगस्त पांड्या को 3प जुलाई को जन्म दिया था।
इसी कारण उनके मन मे खुद की शादी का जश्न मनाने का काफी ज्यादा मन है और वो चाहते है की वो अपनी शादी को धूम धाम से मनाए।
उस सूत्र ने बातचीत में कहा कि “उन्होंने तब एक कोर्ट में शादी कर ली थी। उनकी शादी बहुत जल्दबाजी में हुई थी। तब से उनके दिमाग में एक ग्रैंड वेडिंग करने का विचार है। वे सभी इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं।”
आपकी जानकारी के लिए बता दे की उनकी इस शादी की शुरुआत 13 फरवरी से होगी वही इसके बाद 16 फरवरी तक ये उतसव चलेगा।
वो दोनो मेहंदी, हल्दी और ऐसी प्री शादी रस्म करने वाले है जिसके लिए वो काफी ज्यादा उत्साहित है वही ये शादी क्रिश्चन रिवाज से होगी।
अभी उन्होंने हाल ही में 1 जनवरी को अपनी सगाई की तीसरी सालगिरह मनाई थी जहां दोनो ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर तस्वीरे भी शेयर की थी।
वो अभी भारतीय टीम से छुट्टी मेंहै क्यूंकि अभी भारत टेस्ट सीरीज खेल रही है। अभी हार्दिक पांड्या टेस्ट सीरीज नही खेलते है।
वो अभी टी20 टीम की कप्तानी कर रहे है जहां उनकी कप्तानी में अभी तक भारत ने एक भी सीरीज नही हारी है और वो काफी अच्छे तरीके से टीम को लीड कर रहे है।
इसी के साथ कुछ महीनों में होने वाले वनडे विश्वकप में वो भारतीय टीम के काफी अहम अंग होने वाले है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम उनपर काफी निर्भर करेगी।