ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर के तहत पहला टेस्ट मुक़ाबला नागपुर के मैदान में खेल रही है।
ये 4 मुकाबलो की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला है जहां इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और भारत को 4 मैदानो में जाकर मैच खेलने है।
इस सीरीज के लिए सभी लोग काफी इंतज़ार कर रहे थे और हर जगह इसी की चर्चाहो रही थी क्यूंकि अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया दो तगड़ी टेस्ट टीम है।
इस पहले मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है जहां कम्मिन्स का मानना था कि पिच अंतिम पारी में दिक्कत करेगी।
भारतीय टीम ने आज इस मुकाबले में 2 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया है जहां आज इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और के एस भरत डेब्यू कर रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि के एस भरत काफी समय से भरतीय टीम के साथ जुड़े हुए है जहां व्व बैकअप कीपर के रूप में टीम के साथ जाते थे।
ऋषभ पंत के उपलब्ध नही होने पर आज उन्हें इस मुकाबले में भारत की तरफ से खेलने का मौका मिल रहा है जहां वो इस मौके का काफी समय से इंतेज़ार कर रहे थे।
वही सूर्यकुमार यादव को उनके टी20 क्रिकेट में कमाल के।फॉर्म को देख कर मौका दिया गया है जहां वो ऋषभ पंत की कमी नही खलने देंगे और आक्रामक बल्लेबाज़ी कड़ेंगे।
आज सूर्यकुमार यादव को उनकी डेब्यू कैप भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री के हाथों मिली है जहां उन्होंने ही सुर्या को कैप दी और के एस भरत भी काफी खुश नजर आ रहे थे।
आज के इस भरत की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है जहां उन्हें उनकी मम्मी के साथ देखा गया और उन तस्वीर को सभी लोग शेयर कर रहे है।
सुर्या और के एस के आज परिवार वाले इस मुकाबले को देखने केलिए आये है जहां व्व लोग साथ मिलकर इस मुकाबले को देख रहे है।