ऋषभ पंत भारत के युवा और पावरफुल बल्लेबाजो में से एक है जहां उन्होंने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है और उन्हें काफी अहम खिलाड़ी माना जाता है।
उन्होंने भारत को काफी मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है जहां कसी भी वक़्त में आकर वो मैच का रुख बदल देते थे।
उन्होंने भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक अविश्वशनिय जीत दिलवाई थी जहां उन्होंने अकेले ही दम पर भारत को अंतिम चरण में लेकर गए थे।
वही हाल ही मे उनके जीवन मे एक पहाड़ सी समस्या आ गई थी जहां उनका कार एक्सीडेंट हो गया था और ये एक काफी बड़ा हादसा हुआ था।
वो अभी अस्पताल में भर्ती है जहां उनका इलाज चल रहा है और इस वक़्त में उनकी फैमिली उनका सपोर्ट कर रही है और इसी कारण अभी उनकी बहन कि काफी चर्चा हो रही हैं
ऋषभ पंत की बहन का नाम साक्षी पंत है जहां उनकी बहन का जन्म 24 सितंबर 1995 में हुआ है और वो ऋषभ पंत से 2 साल बड़ी है।
वो इस वक़्त पढ़ाई कर रही है जहां उनका नाम इंग्लैंड के एक कॉलेज में है और उन्होने देहरादून में पढ़ाई करके यहां पर धकिला लिया है।
वो काफी सॉफ्ट दिल की है जहां उनका काफी समय सामाजिक कार्यो में ही बीतता है और उनके फैन्स ऐसा करते हुए उन्हें देख सकते है।
वो सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव है जहां उनके इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फोल्लोर्स है और इसी कारण वो काफी अपडेट देते रहती है।
उन्हें घूमना भी काफी ज्यादा पसंद है और इस चीज की अपडेट हम उनके सोशल मीडिया और देख सकते है जहां वो अपने भाई पंत के साथ भी काफी तस्वीरे डालती हैं।