Home Cricket बीसीसीआई और आईपीएल मालिकों के बीच इन 7 मुद्दों पर हुई बैठक...

बीसीसीआई और आईपीएल मालिकों के बीच इन 7 मुद्दों पर हुई बैठक में बात: देखें ये 7 मुद्दे

7 backup options discussed at team owners meeting with BCCI

आज आईपीएल वर्किंग कमेटी की आईपीएल को लेकर एक बड़ी मीटिंग हुई. कल बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था और आज आगें की रणनीति के लिए आईपीएल वर्किंग कमेटी की बैठक हुई.

इस बैठक में आईपीएल वर्किंग कमेटी के सभी सदस्य और सभी 8 आईपीएल टीमों के फ्रेंचाइजियों के मुख्य लोग मौजूद थे. इस बैठक में कुछ बड़ी बातों पर चर्चा हुई.

आज इस बैठक में 7 मुद्दों पर बात हुई जिसमें गंभीर बातें शामिल थी. आईए आपको बताते हैं ये 7 मुद्दे जिसपर इस बैठक में चर्चा हुई.

7 backup options discussed at team owners meeting with BCCI

1. आईपीएल को छोटा करना और मैचों की संख्या घटाने के बारें में आज इस बैठक में चर्चा हुई.

2. आईपीएल की शुरुआत अगर 15 अप्रैल को हुई तो आईपीएल का फाइनल मई के आखिरी हफ्ते में कराने की इस बैठक में बात हुई.

3. 4-4 टीमों के 2 ग्रुप बनाकर दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सेमीफाइनल खेलेगी इस विषय पर बैठक में चर्चा हुई.

4. कम दिन होने की वजह से एक दिन 2 मैच हमे काफी ज्यादा देखने को मिल सकते हैं और इस बैठक में ये एक अहम मुद्दा रहा.

5. मैचों को कम से कम स्टेडियम में कराने पर इस बैठक में चर्चा हुई जैसे 2 या 3 स्टेडियम में ही आईपीएल हो.

6. कुछ बातें तो एक दिन 3 आईपीएल मैच कराने की भी हुई.

7. सभी आईपीएल मैच खाली स्टेडियम में खेलने की बात इस बैठक में हुई.