Home Cricket 4 लेग स्पिनर आगें चलकर ले सकते हैं भारतीय टीम में युजवेंद्र...

4 लेग स्पिनर आगें चलकर ले सकते हैं भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल की जगह

4 Indian Leggies Who Can Give Yuzvendra Chahal Tough Competition After IPL 2020

वनडे और टी ट्वेंटी टीम में फिलहाल युजवेंद्र चहल भारत के नंबर 1 स्पिनर के तौर पर खेल रहे हैं और उनकी जगह वनडे और टी ट्वेंटी में भारतीय टीम में तय हैं. अब चहल पिछले 3 सालों से भारतीय वनडे और टी ट्वेंटी टीम के महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और आगें चलकर भी उनका बड़ा अहम रोल रहने वाला हैं.

अब उनको टक्कर देने वाले कुछ लेग स्पिनर भारतीय टीम का दरवाज़ा खटखटा रहें हैं और आज हम उनके बारे में बात करेंगे जो आगें चलकर चहल की जगह ले सकते हैं.

1. श्रेयस गोपाल

Shreyas Gopal
श्रेयस गोपाल कर्नाटक के एक शानदार लेग स्पिनर हैं जो पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. श्रेयस गोपाल ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी काफी शानदार प्रदर्शन किया हैं और काफी विकेट लिए हैं. श्रेयस गोपाल एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं जो उनका एक बड़ा फायदा हैं.

2. मयंक मरकंडे

Mayank Markande

मयंक मरकंडे पंजाब के एक युवा लेग स्पिनर हैं. मयंक मरकंडे ने पंजाब के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया हैं. मयंक अग्रवाल इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे और उनके लिए ये एक अहम सीजन होने वाला हैं.

3. रवि बिश्नोई

Ravi Bishnoi

रवि बिश्नोई ने अंडर 19 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करके सभी को बता दिया है कि वे भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं. रवि बिश्नोई आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे और रवि बिश्नोई पर सभी की काफी नजरें होंगी और अच्छा प्रदर्शन करके वे भारतीय टीम में भी आ सकते हैं.

4. राहुल चहर

Rahul Chahar

राहुल चहर राजस्थान के एक युवा बेहतरीन लेग स्पिनर हैं. मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने कमाल का प्रर्दशन किया था जिसके बाद उनको भारतीय टी ट्वेंटी टीम में जगह मिली थी. अब इस साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके वे फिर से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.