युवराज सिंह भारत के एक महान खिलाड़ी रहें हैं और उन्होंने भारत को टी ट्वेंटी विश्वकप और वनडे विश्वकप जिताया है. युवराज सिंह का प्रदर्शन कमाल का रहा था.
युवराज सिंह टी ट्वेंटी क्रिकेट के एक कमाल के बल्लेबाज रहें हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है. युवराज सिंह ने जितना कमाल का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय टी ट्वेंटी क्रिकेट में किया उतना अच्छा प्रदर्शन वो आईपीएल में नहीं कर पाएं.
युवराज सिंह ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए की थी और वो वहां पर कप्तान भी थे. युवराज सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2010 के बाद से अपनी टीम से निकाला था और उसके बाद युवराज सिंह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कभी नहीं खेले.
युवराज सिंह ने आज कहा कि,” किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलना मेरे लिए काफी खुशी की बात थी, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की फ्रेंचाइजी ने कभी मुझे उतना सपोर्ट नहीं किया और उस वजह से खिलाड़ियों को भी काफी मुश्किल से गुजरना पड़ा था. मुझे शुरुआत में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने से काफी मज़ा आया था, लेकिन बाद में मैं खुद वहां से हटना चाहता था और मैंने वैसा ही किया. किंग्स इलेवन पंजाब को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी से कुछ सिखना चाहिए.”