साल 2002 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल मैच जीता था जो भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक सुवर्ण क्षण था. भारतीय टीम ने 325 रनों का लक्ष्य हासिल करके ये फाइनल मैच जीता था और इतिहास बनाया था.
इस फ़ाइनल में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ के बीच साझेदारी ने भारत को यादगार जीत दिलाई थी, लेकिन इस मैच को याद करने की एक और सबसे बड़ी वजह सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स के बालकनी से अपना टी शर्ट निकालकर घुमाया था जो क्रिकेट इतिहास का एक यादगार क्षण माना जाता हैं.
इस मैच की बात करें तो सौरव गांगुली ने तब अपने टीम के सभी खिलाड़ियों को कहां था की मैच जीतने के बाद सभी खिलाड़ी अपना टी शर्ट निकालेंगे और घुमाएंगे, लेकिन सौरव गांगुली के अलावा ऐसा किसी और खिलाड़ी ने नहीं किया था.
अब युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहां कि,” मैंने भी उस फाइनल में अपना टी शर्ट निकाला था, लेकिन मेरे टी शर्ट के नीचे एक और टी शर्ट था जिस वजह से किसी को मेरा उतारा हुआ टी शर्ट दिखा नहीं. उस समय इंग्लैंड में बहुत ठंड थी उस वजह से मैनें ये नीचे भी टी शर्ट पहना था.”
युवराज सिंह ने उस मैच की याद ताज़ा करके सभी को बताया की उस मैच से उनका करियर बदल गया था.