आज कल सभी क्रिकेटर इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो डालते रहते हैं और हर रोज़ एक दुसरे के साथ बातचीत करते रहते हैं और काफी कुछ मजेदार बातें भी शेयर करते हैं.
युजवेंद्र चहल फिलहाल इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं और कोई भी खिलाड़ी कुछ बातें करने लाइव आतें हैं तो उस वीडियो में चहल घुस जाते हैं और कुछ ना कुछ मजाक करते रहते हैं.
चहल आज कल टिक टॉक पर काफी वीडियो बनाते रहते हैं और काफी क्रिकेटर उनके इन वीडियो का मज़ाक बनाते हैं और हंसी मजाक करते रहते हैं. अब चहल ने ट्विटर पर ट्विट किया जिसमें लिखा कि,” आज जो आपको दर्द होगा उसका फल कल आपको मिलेगा.”
इसका जवाब युवराज सिंह ने दिया और लिखा कि,” ओ बल्ले हो तेरे चुहे.” इसका जवाब देते हुए चहल ने लिखा कि, स्ट्रॉंग मी भैया.”
ऐसे करके युवराज सिंह ने चहल को ट्रोल किया और उनके साथ हंसी मजाक किया.
Oh bale oh tere chuhey 🐭 💪🏼
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) May 6, 2020