युवराज सिंह भारत के एक महान खिलाड़ी रहें हैं और उनको एक शानदार अॉल राउंडर माना जाता था. युवराज सिंह के बदौलत भारत ने 2007 का टी ट्वेंटी विश्वकप और 2011 का वनडे विश्वकप जीता था.
युवराज सिंह साल 2011 के वनडे विश्वकप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे, लेकिन कैंसर जैसी बिमारी ने उनके करियर ने एक अलग मोड़ लिया. कैंसर जैसी बिमारी को हराकर युवराज सिंह ने क्रिकेट के मैदान में वापसी भी की, लेकिन उनको बाद में उतनी कामयाबी नहीं मिली.
अब युवराज सिंह ने उन्होंने क्यों रिटायर लिया इस बारें में बातचीत की. युवराज सिंह ने इंटरव्यू में कहां कि,” मैं बस ये सोचता था की मैं कब रिटायर लूंगा? कब तक और खेलू? क्या और खेलने में सफलता मिलेगी? मुझे और क्या हासिल करना है? इस बारें में सोचता रहता था और इस वजह से मैंने रिटायरमेंट ले लिया.”
उन्होंने कहां कि,” मैंने 20 साल तक क्रिकेट खेला और मैंने बहुत कुछ हासिल किया हैं और उस वजह से मैं रिटायर होकर खुश हूं और अपनी जीवन में और अच्छे काम करना चाहता हूं.”