कोरोनावायरस से सभी लोग लड़ रहे हैं और काफी क्रिकेटरों ने इस मामले में काफी मदद की हैं और सरकार को मदद दी हैं. कुछ लोग खुद बाहर जाकर गरिबों को मदद कर रहें हैं.
अब इरफान पठान और युसूफ पठान ने वडोदरा में गरिबों को मदद की हैं और उन गरिबों के लिए खाना दे रहे हैं.
इरफान पठान और युसूफ पठान ने 10000 किलो चावल और 700 किलो आलू गरिबों को दिए हैं और उनकी इस कठिन समय में मदद की हैं. इरफान पठान और युसूफ पठान ने खुद जाकर गरिबों को ये सामान दिया हैं जिससे गरिबों को काफी मदद मिली है.
इरफान पठान और युसूफ पठान हमेशा गरिबों की मदद करते रहते हैं और इस कठिन समय में भी उन दोनों ने सामने आकर गरिबों की मदद की हैं.
सौरव गांगुली ने भी कोलकाता के एक मंदिर में गरिबों के लिए खाने का इंतजाम किया हैं जहां पर रोज़ हजारों लोगों को खाना दिया जा रहा हैं.