आईपीएल सीजन 15 में अब से नॉकआउट चरण शुरू होना वाला हैं। आज क्वालीफायर वन खेला जाना वाला हैं। क्वालीफायर वन आईपीएल में प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 में रहने वाले टीमों के साथ खेला जाता है । इस मैच को जीतने वाली टीम सीधा फाइनल के लिए अपना टिकट कटवा लेगी । वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का और एक मौका मिलेगा ।
आपको बता दे इस आईपीएल में गुजरात टाइटन्स सबसे पहले स्थान पर थी वहीं राजस्थान रॉयल्स दूसरे पायदान पर थे । इसी कारण आज दोनों ही टीमों के बीच क्वालीफायर 1 खेला जा रहा हैं।
आपको बता दे आज गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । गुजरात टाइटन्स ने अपने टीम में एक बदलाव किया । लोकी फर्गुसन के बदले अलजारी जोसेफ को टीम में जगह दिया वहीं राजस्थान सैम टीम के साथ उतरी।
आपको बता दे पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स की शुरुवात अच्छी नहीं रही और मैच के दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गवा दिया ।
दूसरे ओवर में यश दयाल के पांचवे गेंद पर यशस्वी जायसवाल का किनारा लगकर सीधा विकेटकीपर साहा के हाथों में गया। अंपायर को लगा बल्ला गेंद से नही लगा मगर यशस्वी जायसवाल खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए अंपायर के आउट देने से पहले ही पवेलियन के तरफ बढ़ गए ।